प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मंगलवार को प्रयागराज (Prayagraj) के जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा को एक वायरल वीडियो को लेकर फटकार लगाई। डीएम को सलाह देते हुए मौर्य ने कहा, “संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के साथ मत जुड़िए।” जब उपमुख्यमंत्री ने डीएम से यह कहा, तो वहां मौजूद लोग हंस पड़े।
पिछले बुधवार को खाक चौक स्थित संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर में डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा चूल्हे पर रोटी बनाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। माघ मेले की तैयारियों का अचानक निरीक्षण करने आए उपमुख्यमंत्री को डीएम को फटकार लगानी पड़ी।
डीएम मनीष वर्मा को सलाह देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, “सतुआ बाबा के शिविर में रोटियां बनाना बंद कीजिए और उन साधुओं पर ध्यान दीजिए जिन्हें अभी तक माघ मेले में जमीन और सुविधाएं नहीं मिली हैं। उन्हें जल्द से जल्द जमीन मुहैया कराइए ताकि वे अपनी आध्यात्मिक साधना और पूजा-अर्चना कर सकें। रोटियां बनाने से काम नहीं चलेगा।”


