केशव बलिराम हेडगेवार को भारत रत्न देने की मांग, राष्ट्रपति को पत्र

0
22

दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को भारत रत्न देने की मांग तेज हो गई है। इस बार यह मांग बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से उठाई गई है।
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने राष्ट्रपति को एक पत्र लिखकर यह मांग रखी। पत्र में कहा गया कि हेडगेवार ने भारतीय समाज को एकजुट करने और राष्ट्रवाद की विचारधारा को मजबूत करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया।
मोर्चा का कहना है कि हेडगेवार की सोच और त्याग आज भी देश की एकता और अखंडता के लिए प्रेरणादायी हैं। ऐसे में उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” मिलना चाहिए।
हेडगेवार का नाम लंबे समय से उन शख्सियतों में शामिल रहा है, जिनके योगदान को लेकर कई बार भारत रत्न देने की मांग उठ चुकी है। लेकिन इस बार अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा की गई मांग ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है।
विश्लेषकों का कहना है कि यह मुद्दा आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन सकता है। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों और मीडिया में भी इस पर बहस की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here