फर्रुखाबाद। कादरीगेट थाना क्षेत्र के सातनपुर भोपत कोटा मोहल्ले में केले का पेड़ लगाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान एक महिला लक्ष्मी और उनके बेटे प्रदीप को पड़ोसियों ने बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला।
पीड़ित महिला लक्ष्मी ने बताया कि उनकी बेटी मुस्कान ने अपने घर के पास केले का पेड़ लगाया था, जिसको लेकर पड़ोसियों से विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान पड़ोसी अक्सर गाली-गलौज और मारपीट करते रहते हैं और इस बार उन्होंने लक्ष्मी और उनके बेटे के साथ मारपीट की। लक्ष्मी ने यह भी बताया कि इससे पहले नाली से पानी निकलने को लेकर भी उनके बीच विवाद हो चुका है, लेकिन इस बार हिंसा की सीमा पार कर दी गई।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं और पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि ऐसे हालात में पड़ोसियों की आक्रामकता और हिंसक रवैये को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाना बेहद जरूरी है।
थाना कादरीगेट के कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो और घटनास्थल पर जुटी जानकारी के आधार पर पूरी तरह जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।