लखनऊ: देश के कई हिस्सों में तेज बारिश (rain) और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। Bihar के 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जहां करीब 17 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। सबसे अधिक प्रभावित जिले भागलपुर में 75 पंचायतों के चार लाख 16 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश जारी है। राजधानी Lucknow में तेज बारिश के कारण विधानसभा परिसर में पानी भर गया है, वहीं मुख्यमंत्री आवास के पास सड़कों पर दो फीट तक जलभराव देखा गया।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी तेज बारिश हुई है। यहां का एक वीडियो सामने आया है जिसमें तेज बहाव में कई गाय बहती नजर आ रही हैं। भारी बारिश के कारण जिले में कक्षा एक से बारहवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मालदेवता क्षेत्र में नदी के बढ़े जलस्तर से आसपास के मकानों को नुकसान भी हुआ है। राज्य में 12 से 14 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए केदारनाथ धाम यात्रा तीन दिन के लिए रोक दी गई है। दिल्ली में मंगलवार सुबह से तेज बारिश हो रही है, जिससे कई जगह जलभराव हुआ है। दो दिन पहले भी यहां भारी बारिश हुई थी, जिसके कारण करीब 300 फ्लाइटें देरी से उड़ीं।
मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तराखंड और असम समेत छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और बिहार के तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जबकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत 16 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।