18 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

JDU के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने दिया पार्टी प्रवक्ता पद इस्तीफा, अब ये संभालेंगे जिम्मेदारी

Must read

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी और जेडीयू के कद्दावर नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) को जेडीयू का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। इस बारे में जेडीयू के महासचिव आफाक अहमद खान (Aafaq Ahmed Khan) ने एक पत्र जारी कर जानकारी दी।

केसी त्यागी (KC Tyagi) के जेडीयू राष्ट्रीय प्रवक्ता (JDU National Spokesperson) पद से इस्तीफे की वजह पूरी तरह साफ नहीं हो पायी है। आफाक अहमद खान की ओर से जारी पत्र के अनुसार, त्यागी ने ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है।

हालांकि, केसी त्यागी के इस्तीफे के पीछे के बयानों के कारण पार्टी के भीतर और बाहर उत्पन्न हुए मतभेद माना जा रहा है। उन्होंने पिछले कुछ समय में कई ऐसे बयान दिए जो पार्टी की आधिकारिक लाइन से अलग थे।

केसी त्यागी ने कई मौकों पर पार्टी नेतृत्व या अन्य वरिष्ठ नेताओं से परामर्श किए बिना बयान जारी किए। बताया जा रहा है कि त्यागी के पार्टी लाइन से हटकर बयान जारी करने से जेडीयू के भीतर असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो गई और यह स्थिति धीरे-धीरे गंभीर हो गई।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article