26.6 C
Lucknow
Wednesday, October 8, 2025

कौशल विकाश यात्रा का जिले में हुआ स्वागत, संगोष्ठी में दी जानकारी

Must read

फर्रुखाबाद: देश की अग्रणी कौशल और उच्च शिक्षण संस्था आईसेक्ट द्वारा आयोजित कौशल विकास यात्रा (Kaushal Vikas Yatra) का जनपद में स्वागत किया गया। यह यात्रा 6 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई और 20 राज्यों के 300 जिलों में विभिन्न स्थानों स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच रही है। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं को कौशल विकास और भविष्य की तकनीकी के बारे में अवगत कराया जा रहा है। नगर में पहुचने पर संस्थान की प्रबन्ध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने यात्रा का स्वागत किया।

इस अवसर पर एन . ए. के. पी. डिग्री कॉलेज फर्रुखाबाद में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एक सैकड़ा से अधिक छात्राएं उपस्थित रही। यात्रा के चल रहे आगंतुकोंआर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कानपुर से आए चेतन जैन,संजू सागर,गौरव झा,सौरभ जैशवाल ने छात्राओं को आईसेक्ट द्वारा संचालित कोर्सेज एवं कौशल विकास के बारे में जानकारी दी।

जिसमें उन्होंने बताया की वर्तमान में आईसेक्ट विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। जिसमें कंप्यूटर फ्यूचर स्किल, इलेक्ट्रॉनिक्स, बैंकिंग और फाइनेंस, कृषि एवं रिटेल आदि मुख्यरूप से शामिल हैं। इस अवसर पर आकांक्षा सक्सेना ने कहा कि कौशल विकास यात्रा केवल एक शैक्षिक अभियान नहीं है बल्कि यह युवाओं को भविष्य की तकनीकी से जोड़ने रोजगार उन्मुख शिक्षा उपलब्ध कराने और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में ठोस पहल है। संगोष्ठी के दौरान अनुज दीक्षित, उज्जवल पाण्डेय सहित छात्रायें उपस्थित रहीं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article