स्किल डेवलपमेंट को बताया समय की मांग
फतेहगढ़: आईसेक्ट केंद्र कौशल विकास यात्रा (Kaushal Vikas Yatra) का Fatehgarh स्थित महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय इंटर कॉलेज स्वागत हुआ।विद्यालय की प्राचार्या दीपिका राजपूत ने जनपद में स्थित यात्रा के बारे में में छात्राओं को जानकारी दी उन्होंने कहा कि आर्टिफशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग के समय हमें पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ कार्य करना चाहिए, जो चीज हमारे फायदे के लिए बनी है कभी कभी अनदेखी से उससे हानियां भी हो सकती हैं ।
विद्यालय में छात्राओं को जानकारी देने के बाद फर्रुखाबाद स्थित आईसेक्ट का अधिकृत प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर कानपुर से आई टीम ने छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए आई) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई,सौरभ जायसवाल ने छात्रों को बताया कि कैसे ए.आई. ऐप का उपयोग हमें करना चाहिए,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से क्या-क्या सावधानियां और क्या सुरक्षा हमारे लिए आवश्यक है, जिसमें विभिन्न पहलुओं पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया और चैट से लेकर मोबाइल फोन में प्रयोग होने वाले विभिन्न सर्वर जैसे जैमिनी एप एवं गूगल व क्रोम ऐप के द्वारा ए.आई. से फोटो एडिटिंग रिज्यूम एडिटिंग आदि की जानकारी दी।
इस अवसर पर कानपुर से आई टीम में चेतन जैन,संजू सागर,गौरव झा,आदि ने अपने अपने विचार रखे,और साथ ही आईसेक्ट के द्वारा चलने वाले रोजगार मंत्रा के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी,गौरव झा ने कहा कि अब आपके संस्थान में रोजगार मंत्रा के द्वारा विभिन्न कार्यक्षेत्रों में रोजगार मंत्रा के द्वारा जॉब फेयर के द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे,।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक विपिन अवस्थी ने कहा कि श के समय में स्किल्स की बहुत आवश्यकता है आने वाले समय में यदि विद्यार्थियों के पास स्किल और तकनीकी शिक्षा का अभाव रहेगा तो भविष्य में उन्नति करना मुश्किल हो जाएगा।इस अवसर पर संस्था की संचालिका शिल्पी सक्सेना व छात्र छात्राओं में नित्या मिश्रा,शिवा,अंशिका,किशन,विनय यादव,प्रियंका भारती,वर्षा,अभिषेक,निकुंज,मान्या,सौम्या,अनुष्का,गौरी,ऋषभ,अभय, कृष्णा,प्रबल,सोनू आदि उपस्थित रहे।