हरदोई निवासी युवक ने स्टाफ संग की अभद्रता, पुलिस से शिकायत
फर्रुखाबाद। आवास विकास कॉलोनी स्थित कटियार हॉस्पिटल में शुक्रवार को एक हरदोई निवासी युवक इंद्रेश सिंह ने महिला स्टाफ के साथ अभद्रता और मारपीट कर दी। जब अन्य कर्मियों ने विरोध किया तो उन्हें भी निशाना बनाया।
जानकारी के अनुसार, इंद्रेश सिंह अपनी ससुराल अमृतपुर आया हुआ था और अपने बच्चे को दिखाने के लिए कटियार हॉस्पिटल पहुंचा था। अस्पताल में किसी बात को लेकर उसने महिला स्टाफ से दुर्व्यवहार किया। जब अन्य कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उसने उनके साथ भी हाथापाई कर दी।
घटना के बाद हॉस्पिटल संचालक डॉ. भानु कटियार ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।अस्पताल में हुई इस घटना के बाद कर्मचारियों में नाराजगी है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।