फर्रुखाबाद| जहाँ एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों में अनुशासन, गुणवत्ता और समर्पण की बात करती है, वहीं फर्रुखाबाद जनपद के राजेपुर क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से एक चौंकाने वाली और चटपटी खबर सामने आई है। विद्यालय में तैनात रसोइया स्वर्णिमा दुबे शिक्षा व्यवस्था की छवि को झकझोरते हुए इंस्टाग्राम रील्स की स्टार बन गई हैं वो भी बॉर्डन की सरकारी कुर्सी पर बैठकर।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्वर्णिमा दुबे कभी हॉस्टल की कुर्सियों पर फिल्मी डायलॉग बोलती नजर आती हैं, तो कभी विद्यालय परिसर को ही फिल्मी शूटिंग का सेट बना देती हैं। हास्य और ग्लैमर से भरपूर ये रील्स भले ही कुछ लोगों को मनोरंजन लगें, लेकिन इनका असर विद्यालय की गरिमा और अनुशासन पर सीधा पड़ता दिखाई दे रहा है।
विडंबना ये कि ये सब कुछ विद्यालय की छात्राओं की मौजूदगी में होता है, जिससे शिक्षा का वातावरण प्रभावित हो रहा है। रसोई की ज़िम्मेदारियों को दरकिनार कर इस तरह सरकारी परिसर का व्यक्तिगत प्रचार के लिए उपयोग, अब सवालों के घेरे में है।
सूत्रों के मुताबिक, मामला उच्चाधिकारियों की नजर में आने के बाद विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में कार्यवाही हो सकती है।