लखनऊ: Kasganj के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड (murder case) में दोषी करार दिए गए सलीम शेख की मंगलवार रात लखनऊ में मौत हो गई। वह लंबे समय से किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित था और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में डायलिसिस पर चल रहा था। जेल प्रशासन के मुताबिक, इलाज के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई और अंततः उसकी मौत हो गई।
सलीम को कुछ समय पहले बेहतर इलाज के लिए कासगंज से लखनऊ जेल में शिफ्ट किया गया था। करीब एक माह पहले उसे पैरोल भी मिली थी, लेकिन तबीयत फिर से बिगड़ने पर उसे दोबारा जेल भेजा गया। परिजन को सलीम की मौत की सूचना दे दी गई है और वे लखनऊ रवाना हो चुके हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद देर शाम तक शव को कासगंज भेजा जाएगा।
यह मामला 26 जनवरी 2018 का है, जब गणतंत्र दिवस पर कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इसी दौरान भारत माता की जय के नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा में शामिल चंदन गुप्ता को गोली लग गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। चंदन की मौत के बाद कासगंज में कई दिनों तक भारी तनाव बना रहा।
जांच के बाद पुलिस ने 30 आरोपियों को अदालत में पेश किया था, जिनमें से 28 को कोर्ट ने दोषी करार दिया और 2 को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया। सलीम शेख को इस मामले में मुख्य आरोपी माना गया था। वह लखनऊ जेल में सजा काट रहा था और बीमार होने के चलते लंबे समय से KGMU में भर्ती था। उसकी मौत के साथ ही इस चर्चित हत्याकांड के एक अहम अध्याय का अंत हो गया।