फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन 22, 23 और 24 जनवरी 2026 को रामनिवास महाविद्यालय, चित्रकूट, राजेपुर (फर्रुखाबाद) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अधिवेशन के दौरान संगठन का द्विवार्षिक निर्वाचन भी कराया गया।
निर्वाचन परिणामों के अनुसार संजय मणि त्रिपाठी ने 201 मत प्राप्त कर प्रांतीय अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। वहीं अरुणेंद्र वर्मा को 348 मत प्राप्त हुए और वे प्रांतीय महामंत्री निर्वाचित हुए। इसके अतिरिक्त मुज़हर मोहम्मद ख़ां ने 281 मत प्राप्त कर प्रांतीय कोषाध्यक्ष पद पर सफलता हासिल की।
प्रांतीय कोषाध्यक्ष पद पर जनपद फर्रुखाबाद से मुज़हर मोहम्मद ख़ां के निर्वाचित होने को जिले के शिक्षक संगठनों ने बड़ी उपलब्धि बताया है। संगठन पदाधिकारियों के अनुसार इससे जनपद की शिक्षक समस्याओं को प्रांतीय स्तर पर मजबूती से उठाने में सहायता मिलेगी।
संघ की जिला कार्यकारिणी द्वारा जानकारी दी गई है कि प्रांतीय कोषाध्यक्ष के सम्मान में 30 जनवरी 2026 को एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर भविष्य की प्रांतीय कार्यकारिणी के सम्मान समारोह को लेकर कार्ययोजना भी तय की जाएगी।
जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष प्रवेश कटियार नें इस संबंध में बताया कि 30 जनवरी को शाम 2 बजे मसेनी चौराहा स्थित रैडो रेस्टोरेंट के निकट एक आवश्यक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति अपेक्षित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here