छात्र-छात्राओं को बताए गए सड़क सुरक्षा के नियम
फर्रुखाबाद। आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट फतेहगढ़ में गुरुवार को यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार विद्यालय पहुंचे और छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करना न केवल कानूनी दायित्व है, बल्कि यह स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की बात कही और बिना हेलमेट वाहन चलाने से होने वाले गंभीर हादसों के बारे में भी जानकारी दी।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक सिग्नल, जेब्रा क्रॉसिंग, गति सीमा, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, सीट बेल्ट व हेलमेट के महत्व जैसे विषयों पर विस्तार से समझाया। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी आज से ही यातायात नियमों को अपनाकर समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करें।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों को भी यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सभी से नियमों का पालन कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की गई।





