27.4 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस, छात्रों में भरी देशभक्ति की भावना

Must read

यूथ इण्डिया
प्रवीन कुमार इटावा

इटावा। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस बड़े ही उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. कैलाश चंद्र ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कारगिल विजय दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम दिन है, जब वर्ष 1999 में भारतीय सेना ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए कारगिल की चोटियों से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़कर विजय हासिल की थी।

यह दिवस प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है। डॉ. चंद्र ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम और कर्तव्यबोध की भावना को मजबूत करते हैं।

उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने और देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article