हैदराबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर भारतीय लोगों में पड़ोसी मुल्क को लेकर काफी गुस्सा है। आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को कड़ा सबक सीखाने की मांग की जा रही है।
इसी बीच तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। भीड़ ने कराची नाम बेकरी शॉप पर हमला कर दिया।
घटना के बारे में दुकान के मालिक ने कहा कि लोगों ने दुकान के नाम को लेकर आपत्ति जताते हुए हमला किया। वीडियो में कई सारे लोग हाथों में डंडा लिए दुकान के बाहर खड़े नजर आ रहे है। ये सभी लोग दुकान का नाम बदलने की मांग कर रहे है।
देश के कई शहरों में है बेकरी की शाखाएं
कराची बेकरी की दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई समेत कई शहरों में शाखाएं हैं। अकेले हैदराबाद में ही बेकरी की 24 शाखाएं हैं। इसके बेक किए गए उत्पादों में सबसे मशहूर फल और उस्मानिया बिस्कुट हैं।