लखनऊ: लखनऊ के व्यस्त कपूरथला इलाके में स्थित कपूर होटल (Kapoor Hotel) में शुक्रवार देर रात बड़ी वारदात सामने आई। चार युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर होटल के कमरे में मौजूद कुछ लोगों को डरा-धमकाया और उनसे भारी रकम वसूल ली।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी नकली आईडी कार्ड और नकली बैज लेकर आए थे। उन्होंने होटल मैनेजमेंट पर भी दबाव बनाने की कोशिश की। घटना के बाद पीड़ितों ने हिम्मत जुटाकर अलीगंज थाने में शिकायत की। पुलिस ने चारों आरोपियों पर डकैती का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण पुलिस अब होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आसपास के होटलों को भी अलर्ट किया गया है ताकि ऐसे गिरोह दोबारा सक्रिय न हों। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस तरह की वारदातें आम जनता का विश्वास डगमगाती हैं, इसलिए आरोपियों को हर हाल में पकड़कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी