27 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

यूपीएससी परीक्षा का सेन्टर बना कन्या इंटर कॉलेज, एसडीएम ने किया निरीक्षण

Must read

प्रथम पाली में होगी परीक्षा केंद्र के आसपास के सभी साइबर कैफे रहेंगे बंद

नवाबगंज/गोण्डा: प्रदेश स्तर पर ख्याति प्राप्त नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज को यूपीएससी परीक्षा (UPSC examination) के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। रविवार को होने वाली परीक्षा का पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। यूपीएससी की आरओ, एआरओ की परीक्षा रविवार को आयोजित होनी है। जिसके लिए पुलिस और शिक्षा विभाग द्वारा तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज (Kanya Inter College) को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

इस परीक्षा केंद्र पर लगभग 600 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा एकल शिफ्ट में सुबह 9 : 30 से 12 : 30 तक होनी है। जिसके लिए शनिवार को एसडीएम विश्वामित्र सिंह, सीओ डा उमरेश्वर प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष अभय सिंह ने परीक्षा केंद्र पर पंहुच कर तैयारियों का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि तीन स्तरीय कड़ी जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्रों पर प्रवेश दिया जाएगा।

एक घंटे पहले से ही केंद्रों पर जांच के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। परीक्षार्थियों के लिए सभी जरूरी निर्देश प्रवेश पत्र पर दिए गए हैं। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि परीक्षा के दिन केंद्रों के आसपास सभी साइबर कैफे की दुकानें बंद रहेंगी। अनावश्यक तरीके से किसी को भी परीक्षा केंद्र के आसपास खड़ा होने नहीं दिया जाएगा। कड़ी निगरानी में पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article