फर्रुखाबाद: हेल्पेज फाउंडेशन सोसायटी (Helpage Foundation Society) के तत्वाधान में नवम कावड़ यात्रा का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष मोनिका मिश्रा द्वारा किया गया। शिव तेरस के पावन पर्व पर विगत वर्षों की भांति कावड़ पांचाल घाट से विधि विधान से पूजन कर गंगाजल भरकर चित्रगुप्त मंदिर फतेहगढ़ के लिए रवाना हुई, सैकड़ो की संख्या में शिव भक्तों ने भोलेनाथ के जयकारे, हर हर महादेव,ॐ नमः शिवाय मंत्रों के साथ एवं डीजे की धुन पर थिरकते नृत्य करते हुए भगवा एवम् पीले रंग के परिधानों में सहभागिता की कावड़ यात्रा पांचाल घाट से मसेनी चौराहा से नेकपुर चौरासी पुल से भोलेपुर फतेहगढ़ चौराहा (Fatehgarh Square) होकर चित्रगुप्त मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ के शिवलिंग का जलाभिषेक एवं मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया।
अतुल मिश्रा द्वारा अभिषेक व पूजन कर प्रसाद वितरण एवं खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, कावड़ यात्रा का मासैनी चौराहे पर दीपक कटियार द्वारा पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर स्वागत , अजीत यादव द्वारा गन्ने ने का जूस ,भोलेपुर हनुमान मंदिर पर महंत मोहन दासजी द्वारा माल्यार्पण कर प्रसाद वितरित किया गया वह कोऑपरेटिव बैंक पर लवली ,अनुपम दुबे द्वारा पुष्प बरसा कर गन्ने का जूस पिलाया इस प्रकार जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से.. रूचि मिश्रा, सुनीता, रेनू, रूचि पांडे, सोनल लवली सीमा सक्सेना, छोटी और बड़ी, आभा सक्सेना, नेम, सविता, रजनी शीला सुन्दरिया कोमल ,छाया रामलीला परिषद के अध्यक्ष रवीश द्विवेदी ,अनिल तिवारी सभासद, रितेश प्रजापति,चमन टंडन रॉकी, अप्पू राठौर, दीपक कटियार, हर्षित,आकाश, आशीष, रवींद्र वैश्य,संरक्षक मुन्ना लाल वास्नेय, विवेक दुबे छाया , मीना , कविता,अनु शुक्ला तारन मिश्रा, डॉ प्रभात पांडे, नारायण दत, आदित्य दीक्षित सोनाली कोमल जसोदा पायल राखीआदि मोहल्ले मोहल्ले से हाथी खाना, ग्रानगंज ग्वालटोली आदि सेलोग मौजूद है।