-कच्ची जमीन की पैमाइश के नाम पर मांगे थे 5 हजार रुपये, बांसी कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
सिद्धार्थनगर: जिले के बांसी तहसील क्षेत्र में तैनात कानूनगो सुनील कुमार श्रीवास्तव (Kanungo Sunil Kumar Srivastava) को एंटी करप्शन टीम (anti corruption team) ने शुक्रवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उन्होंने कच्ची जमीन की पैमाइश के नाम पर 5,000 रुपये की घूस मांगी थी। शिकायतकर्ता की सूचना पर पहले से तैनात एंटी करप्शन टीम ने मौके पर छापा मारकर कानूनगो को रंगे हाथों पकड़ा।
सूत्रों के अनुसार, एक ग्रामीण ने अपनी जमीन की पैमाइश के लिए कानूनगो सुनील श्रीवास्तव से संपर्क किया था। आरोप है कि उन्होंने पैमाइश के एवज में 5 हजार रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना गोरखपुर एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर शुक्रवार को रिश्वत की रकम देने के समय कानूनगो को पकड़ लिया। गिरफ़्तारी के समय आरोपी के पास से पूरे 5 हजार रुपये की रिश्वत राशि बरामद हुई।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बांसी कोतवाली ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस और भ्रष्टाचार विरोधी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके पिछले कार्यकाल की फाइलों की भी जांच की जा रही है। घटना के बाद ग्रामीणों और फरियादियों में नाराजगी का माहौल है। लोगों का कहना है कि जमीन संबंधी कार्यों में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता, और इस कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारियों को सबक मिलेगा।
सिद्धार्थनगर की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने पर कार्रवाई संभव है। एंटी करप्शन टीम की तत्परता से न केवल एक भ्रष्ट अधिकारी बेनकाब हुआ, बल्कि आम जनता को भी न्याय की उम्मीद मिली है।