31.1 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने गृह मंत्री अमित शाह से की शिष्टाचार भेंट, राजनीतिक दिशा और संगठनात्मक रणनीति को लेकर हुई चर्चा

Must read

नई दिल्ली/कानपुर – भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले, देश के यशस्वी गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से आज कानपुर के लोकप्रिय सांसद श्री रमेश अवस्थी ने शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जहां सांसद अवस्थी ने अमित शाह जी से मार्गदर्शन प्राप्त किया।

सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच कानपुर क्षेत्र के विकास कार्यों, संगठन की मजबूती, और सहकारिता क्षेत्र में कानपुर की भूमिका जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। अमित शाह जी ने रमेश अवस्थी को संगठनात्मक मजबूती और जनहित से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

सांसद अवस्थी ने इस भेंट को प्रेरणास्पद बताते हुए कहा कि अमित शाह जैसे दूरदर्शी नेता से मार्गदर्शन मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि वे गृह मंत्री के मार्गदर्शन में कानपुर को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

यह मुलाकात भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी ऊर्जा और उत्साह का संचार कर गई है। कई कार्यकर्ताओं ने इसे संगठनात्मक मजबूती की दृष्टि से एक अहम क्षण बताया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article