ग्रीनपार्क स्टेडियम में पिच और आउटफील्ड को बचाने की कवायद तेज
कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में आज होने वाले भारत-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए मुकाबले से पहले मौसम ने खेल बिगाड़ने के संकेत दे दिए हैं। सुबह 10 बजे तक आसमान पर घने बादल छाए रहे, जिसके बाद बारिश की आशंका को देखते हुए मैदान तैयारियों को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया।
पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने मुख्य विकेट को कवर्स से ढकने और पूरे मैदान के चारों ओर कवर्स बिछाने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य किसी भी अचानक होने वाली बारिश के दौरान पिच और आउटफील्ड को नुकसान से बचाना है।
इधर, शहर के कई इलाकों—बर्रा, साकेत नगर, गोविंद नगर, विजय नगर और सर्वोदय नगर—में जोरदार बारिश दर्ज की गई है, जिससे मैच के समय पर शुरू होने को लेकर संशय बना हुआ है। स्टेडियम प्रबंधन और मैच अधिकारियों की टीम लगातार मौसम और मैदान की स्थिति का जायजा ले रही है।
अगर बारिश का असर लंबे समय तक जारी रहता है तो मैच का शेड्यूल प्रभावित हो सकता है। फिलहाल सभी की नजरें ग्रीनपार्क के आसमान पर टिकी हुई हैं।


