कानपुर जाजमऊ थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात हो गई। चोरों ने दुकान की पिछली दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और मोबाइल फोन, नकदी तथा अन्य सामान पार कर ले गए। यह घटना नई चुंगी स्थित आरुषी टेलीकॉम की है, जो तिवारीपुर निवासी सचिन वर्मा की दुकान है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई।
दुकानदार सचिन वर्मा ने बताया कि बुधवार रात रोज की तरह उन्होंने दुकान बंद कर दी थी। गुरुवार सुबह जब वह करीब 11 बजे पहुंचे, तो अंदर का सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि चोर 10 एंड्रॉयड फोन, जिनकी कीमत लगभग ₹1,40,000 बताई जा रही है, और ₹15,000 नकद लेकर फरार हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जाजमऊ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और सबूत जुटाने शुरू किए।
चोरों ने आरुषी टेलीकॉम के साथ सटी हुई आरजे टेलीकॉम की दीवार तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन दीवार न टूटने के कारण वे दूसरी दुकान में प्रवेश नहीं कर सके। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे घटना के समय बंद पाए गए। सचिन ने बताया कि पिछले साल एक शॉर्ट सर्किट के बाद से वह रोजाना दुकान बंद करते समय बिजली बंद कर देते हैं। चोरी के बाद जब उन्होंने छत की जांच की, तो वहां चोरों द्वारा इस्तेमाल की गई लोहे की सरिया, दो कीपैड फोन और कई एयरबड्स मिले, जिन्हें चोर जल्दबाजी में छोड़कर भाग गए। पुलिस अब तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरों की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।





