कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए एसपी आरती सिंह का बड़ा कदम — नौ उपनिरीक्षकों के तबादले, नए दायित्व सौंपे

0
51

जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए फेरबदल, एसपी ने कहा— “कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा”

फर्रुखाबाद। जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। उन्होंने पीएनओ प्रभारी सहित नौ उपनिरीक्षकों का तबादला कर नई जिम्मेदारियां सौंपीं। यह कदम पुलिस व्यवस्था में ताजगी लाने और कार्यक्षमता बढ़ाने के रूप में देखा जा रहा है।
एसपी आरती सिंह ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “कानून व्यवस्था से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। हर अधिकारी और कर्मचारी जनता की सुरक्षा को सर्वोपरि रखे।” तबादलों के क्रम में इंस्पेक्टर
मं‍जेश कुमार सिंह, पीएनओ निरीक्षक — पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर बने प्रभारी मीडिया सेल।
मूलेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक — थाना कमालगंज से हटाकर प्रभारी चौकी कर्नलगंज।
प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक — थाना जहानगंज से प्रभारी चौकी फैजाबाद।
बलवीर सिंह दांगी, उपनिरीक्षक — चौकी प्रभारी कर्नलगंज से हटाकर बने प्रभारी चौकी मंडी कायमगंज।

अवधेश कुमार, उपनिरीक्षक — चौकी प्रभारी मंडी कायमगंज से स्थानांतरित होकर बने प्रभारी चौकी भैरव घाट, कादरी गेट।
योगेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक — थाना कंपिल से हटाकर बनाए गए प्रभारी चौकी मेरापुर।
रमाशंकर पांचाल, उपनिरीक्षक — थाना नवाबगंज से हटाकर बनाए गए प्रभारी चौकी पुलिस लाइन फतेहगढ़।
हेमंत कुमार, उपनिरीक्षक — थाना नवाबगंज से हटाकर थाना फतेहगढ़ में तैनात।
अवधेश कुमार, उपनिरीक्षक — चौकी प्रभारी संकिसा से हटाकर भेजे गए पुलिस लाइन फतेहगढ़।
एसपी आरती सिंह ने सभी नवतैनात उपनिरीक्षकों को विशेष सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ दायित्व निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता के साथ संवाद बढ़ाया जाए, थानों और चौकियों को आमजन की समस्याओं के समाधान का केंद्र बनाया जाए, तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही या पक्षपात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसपी आरती सिंह ने कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपने व्यवहार और कार्यशैली में पारदर्शिता लानी होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि जनता के मन में विश्वास जगाने वाली होनी चाहिए। इस फेरबदल से जिले में तेज, चुस्त और जवाबदेह पुलिस व्यवस्था की उम्मीद की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here