कन्नौज जा रहे जागरण पार्टी के छह सदस्य सड़क हादसे में घायल, तीन की हालत गंभीर

0
27

फर्रुखाबाद /कमालगंज| शनिवार रात कमालगंज थाना क्षेत्र के कतरौली पट्टी गांव के पास एक गंभीर सड़क हादसे में कन्नौज जा रहे जागरण पार्टी के छह सदस्य घायल हो गए। वैन और ट्रैक्टर की भीषण भिड़ंत में सभी छह घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, फर्रुखाबाद के काली देवी मंदिर निवासी हर्षित मिश्रा उर्फ मोंटी (30) अपनी जागरण पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मारुति वैन में कन्नौज की ओर जा रहे थे। वैन में उनके साथ फर्रुखाबाद के प्रेम (18), फतेहगढ़ की भावना कटियार (20), कन्नौज के अखिलेश (27), तिर्वा के अमित तिवारी (30) और कानपुर के सोनू (28) सवार थे। वैन चला रहे थे अमित तिवारी।रास्ते में कतरौली पट्टी गांव के पास गुरसहायगंज की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि सभी छह लोग घायल हो गए।
आसपास के राहगीरों की मदद से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कमालगंज लाया गया। डॉ. विकास पटेल और डॉ. मान सिंह वर्मा की टीम ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायल हर्षित मिश्रा, अमित तिवारी और सोनू को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है।घटना के बाद पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं और घायल सदस्यों के सुरक्षित इलाज की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here