गौमाताओं को गुड़, चना व फल खिलाकर किया सेवा भाव का प्रदर्शन
भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद्र वर्मा भी रहे उपस्थित
फर्रुखाबाद।
गौअष्टमी के पावन अवसर पर जिले में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का माहौल रहा। इसी क्रम में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी मंगलवार को कान्हा गौशाला, देवरान गढ़िया कमालगंज पहुँचे, जहाँ उन्होंने विधिवत हवन, पूजन और गौमाता की आरती कर प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना की।
डीएम द्विवेदी ने इस अवसर पर गौमाताओं को गुड़, चना और फलों का सेवन कराया तथा उपस्थित लोगों से गौसेवा को जनमानस का धर्म बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि गौमाता भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं, और उनकी सेवा से समाज में सद्भाव व समृद्धि आती है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद्र वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
पूजा के बाद जिलाधिकारी ने गौशाला की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और प्रबंधन समिति को साफ-सफाई, पशु आहार की गुणवत्ता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
गौअष्टमी पर डीएम की यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में गौसंरक्षण के प्रति प्रशासनिक संवेदनशीलता का संदेश देती नजर आई।






