कंपिल (फर्रुखाबाद): थाना कंपिल (PS Kampil) क्षेत्र के नाजिर नगला गांव में मेढ़ काटने के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। आरोप है कि विरोध करने पर हमलावरों ने एक युवक व उसके भाइयों को घर में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से बुरी तरह पीट दिया। घटना में घायल तीन भाइयों में से एक की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत (died) हो गई।
पीड़ित महेंद्र पाल यादव के अनुसार, छह दिन पूर्व खेत की मेढ़ काटने को लेकर उनके रिश्तेदार सुग्रीव सिंह से कहासुनी हुई थी। विरोध करने पर गाली-गलौज हुई और विवाद के बाद वे घर लौट आए। शाम को सुग्रीव सिंह अपने सहयोगियों – संतोष, बबलू, लालाराम, नरवीर, सत्यपाल उर्फ कल्लू – के साथ उनके घर आ धमका और हमला कर दिया।
इस हमले में महेंद्र, रामरहीश, और खेतपाल गंभीर रूप से घायल हुए। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें लोहिया अस्पताल और फिर खेतपाल को सैफई रेफर किया गया, जहां मंगलवार दोपहर उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सरिता और तीन छोटे बच्चे – प्रशांत, नन्हे और जय – बेसुध हैं।
थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट के आधार पर केस की धाराओं में संशोधन किया जाएगा। पीड़ित पक्ष की ओर से पहले ही मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है।