कंपिल में निकली श्रीराम की भव्य बारात, श्रद्धालुओं ने किया स्वागत

0
13

फर्रुखाबाद। कंपिल श्री धार्मिक रामलीला मेला कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार की शाम नगर में श्रीराम की भव्य बारात निकाली गई। बारात का प्रारंभ शाम 7 बजे रामलीला मेला स्थल से हुआ। बैंड-बाजों की मधुर ध्वनि और आकर्षक झांकियों ने माहौल को धार्मिक रंगों से सराबोर कर दिया।

विशाल रथ पर श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण के साथ विराजमान थे। भगवान गणेश, शिव-पार्वती, ब्रह्मा, माता दुर्गा और राधा-कृष्ण की भव्य झांकियां बारात में आकर्षण का केंद्र रहीं। सैकड़ों बाराती नृत्य करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए।

जनकपुर पहुंचने पर बारात का भव्य स्वागत किया गया। वहीं, सीता स्वयंवर, लक्ष्मण-परशुराम संवाद, राम-जानकी विवाह और जानकी विदाई का सजीव मंचन श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था के साथ देखा।

शहरभर में बारात मार्ग को तोरण द्वारों और फूल-मालाओं से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया। विशेष बात यह रही कि मुस्लिम समाज की ओर से रावेज खां बंटी ने अपने घर के सामने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

बारात नगर के सभी मोहल्लों और मंदिरों से होते हुए रात्रि 12 बजे पुनः मेला स्थल पर संपन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी कपिल चौधरी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here