कंपिल, फर्रुखाबाद: क्षेत्र के हकीकतपुर (Haqiqatpur) निवासी पूर्व प्रधान गुड्डू यादव (former head Guddu Yadav) के भतीजे भानु प्रताप को शनिवार को मक्के की फसल की रखवाली के दौरान गोली लगी। प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया कि नकाबपोश बदमाशों ने उस पर फायर किया।
हालांकि, पुलिस जांच में पाया गया कि गोली युवक के अपने तमंचे से लगी थी। युवक का इलाज डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जारी है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने बताया कि अन्य कार्रवाई की जा रही है और झूठी सूचना फैलाने वाले पक्ष पर भी ध्यान दिया जाएगा।