फर्रुखाबाद: थाना कंपिल पुलिस एवं एस ओ जी (Kampil and SOG police) ने सूचना मिलने पर घेराबंदी करके तीन गांजा तस्करों को लगभग 12 लाख पचास हजार कीमत के पांच ट्रॉली बैग गांजे सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों से बड़े रैकेट के खुदा से की संभावना भी हो सकती है पूछताछ कर रही है।
नशा युक्त पदार्थ की बिक्री उन्मूलन एनडीपीएस के मामले में पुलिस के हाथ लगी इस बड़ी कामयाबी का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में किया। उन्होंने बताया कि कपिल थाना अध्यक्ष नितिन चौधरी व की टीम तथा एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी व उनकी टीम ने सूचना मिलने पर घेराबंदी की और 54 किलो गांजा के साथ अंकित शुक्ला उर्फ शशांक निवासी अंबेडकर नगर कादरी गेट ,आयुष निवासी नदकसा कादरी गेट ,ओम जी निवासी नारायणपुर थाना मऊदरवाजा को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए गंजे की अनुमानित कीमत बाजार में लगभग 12 लाख 50 हजार रुपए है। इस बड़ी कामयाबी के लिए उन्होंने एस ओ जी व कंपिल पुलिस को बधाई दी। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ कर रही है इतनी बड़ी तादाद में गांजे का बरामद होना किसी बड़े रैकेट के सक्रिय होने की संभावना पैदा कर रहा है। वहीं पकड़े गए लोगों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पैसा पैदा करने के लिए बाहर से गांजा मांगते हैं और अपने हिसाब से बिक्री कर देते हैं। विधान पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है।


