फर्रुखाबाद: आतिशबाजी भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कंपिल व नवाबगंज पुलिस (Nawabganj police) ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन जगह छापेमारी करके भारी तुम्हारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद की व तीन लोगों को गिरफ्तार (arrested) कर उनका चालान कर दिया।
बताते चलें कि जिले में आतिशबाजी का भंडारण करने और आतंकवादी की अवध रूप से बिक्री करने के विरुद्ध पुलिस खासतौर से अभियान चला रही है क्योंकि अभी हाल में ही केंद्रीय कारागार के निकट एक बड़ी घटना घटी थी इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी आदिवासी के बरामद हुए हैं इसी के चलते पुलिस अलर्ट बनी हुई है।
इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए कंपल पुलिस ने छापेमारी करके सुनील पुत्र आसाराम निवासी बारह पत्थर को 32 कार्टून आतिशबाजी समेत,आदेश पुत्र राजेश निवासी का कहारटोला को 14 कार्टून आतिशबाजी सहित गिरफ्तार कर लिया उधर नवाबगंज पुलिस ने छापेमारी करके बर्तल निवासी रविंद्र कुमार पुत्र जगदीश को आठ कार्टून आतिशबाजी समेत गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया पुलिस की कार्यवाही से अवैध रूप से आतिशबाजी भेजने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।


