– 22 जुलाई को प्रातः निर्धारित समय में करें व्रत पारण: श्याम प्रभु
लखनऊ: इस्कॉन मंदिर (ISKCON temple), लखनऊ के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु ने जानकारी दी है कि कमिका एकादशी (Kamika Ekadashi) व्रत इस बार सोमवार, 21 जुलाई को रखा जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे शास्त्रीय विधि के अनुसार व्रत का पालन करें और व्रत के दौरान किसी भी प्रकार का अन्न ग्रहण न करें, जिसमें चावल के साथ-साथ अन्य अन्न भी वर्जित हैं।
प्रभुजी ने बताया कि एकादशी व्रत को श्रद्धा, संयम और भक्ति के साथ करना चाहिए। श्रद्धालु अपनी क्षमता के अनुसार निर्जल, केवल जल, फलाहार या एकादशी प्रसाद लेकर व्रत रख सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि व्रत का पारण भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना व्रत स्वयं। व्रत पारण समय: मंगलवार, 22 जुलाई 2025, प्रातः 5:26 बजे से 7:08 बजे तक है।
अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने बताया कि कमिका एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है और इसका पालन करने से पापों का नाश होता है तथा मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। इस्कॉन मंदिर द्वारा विशेष हरिनाम संकीर्तन, श्रीमद्भागवद गीता पाठ, और विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं को भाग लेने का आग्रह किया गया है।