अमेठी: कमरौली थाना क्षेत्र के रोड नंबर-4 पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार ट्रेलर के नीचे जा फंसा और गंभीर रूप से घायल (seriously injured) हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को ट्रेलर के नीचे से बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के लिए उसे जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।