लखनऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में चिकित्सकों की भर्ती को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि यहां बिना साक्षात्कार (इंटरव्यू) दिए ही एक डॉक्टर का नाम चयन सूची में शामिल कर लिया गया। इस पूरे मामले ने संस्थान की भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, अगस्त माह में भर्ती के लिए इंटरव्यू आयोजित किए गए थे और 4 सितंबर को चयन सूची जारी हुई थी। कुल 96 चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान कई अनियमितताओं के आरोप सामने आए।
विवाद बढ़ने पर शासन ने इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। वहीं संस्थान के कार्यकारी कुलसचिव को हटा दिया गया है और एक कर्मचारी का तबादला भी कर दिया गया है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि समिति पूरी प्रक्रिया की समीक्षा करेगी और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटनाक्रम से संस्थान की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं और भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता पर बहस छिड़ गई है।
कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में भर्ती प्रक्रिया पर विवाद, जांच समिति गठित
