29.7 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

कालपी हाईवे हादसा: अज्ञात युवक की शिनाख्त दूसरे दिन भी नहीं, शव मोर्चरी में सुरक्षित

Must read

सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आया था युवक, चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत

कालपी (जालौन): शनिवार देर शाम हाईवे पर ट्रक की चपेट में आकर जान गंवाने वाले युवक की रविवार को भी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव (body) को कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।

हादसा नगर के पुराने दुर्गा मंदिर के पास उस समय हुआ जब एक युवक तेज रफ्तार में सर्विस लेन से आता हुआ अचानक हाईवे पार करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उरई की ओर से आ रहे ट्रक के सामने युवक आ गया और वाहन उसके ऊपर से गुजर गया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी परमहंस तिवारी ने बताया कि मृतक का चेहरा पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका है, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है। तलाशी के दौरान भी उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज या वस्तु नहीं मिली जिससे पहचान हो सके।

फिलहाल शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस का कहना है कि निर्धारित समय तक यदि कोई परिजन या जानने वाला नहीं आता है, तो नियमानुसार उसे लावारिस मानकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article