ग्रामीण की सतर्कता से बची मासूम की जान, पुलिस ने शुरू की जांच
फर्रुखाबाद: जनपद के थाना राजेपुर (Police Station Rajepur) क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक नवजात बच्ची (newborn baby girl) सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली। मासूम के चेहरे पर चींटियां चल रही थीं और वह ज़ोर-ज़ोर से रो रही थी। गनीमत रही कि समय रहते एक ग्रामीण की सतर्कता से उसकी जान बच गई।
घटना डबरी तिराहा के पास की है। गांव के रहने वाले वीरपाल पुत्र रामदीन अपने खेत की ओर जा रहे थे। तभी उन्हें रोने की आवाज़ सुनाई दी। पास जाकर देखा तो कपड़े में लिपटी एक नवजात बच्ची सड़क किनारे पड़ी थी। मानवता दिखाते हुए वीरपाल ने तुरंत बच्ची को उठाया और घर ले जाकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद मौके पर पहुंचे और बच्ची को तत्काल सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) भिजवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने बच्ची को फेंकने वाले आरोपियों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है।
“मामले की जांच जारी है, जल्द ही दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
— कामता प्रसाद, कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक, थाना राजेपुर


