फर्रुखाबाद: नगर की प्रमुख साहित्यिक संस्था अभिव्यक्ति का निर्धारित कार्यक्रम लाल सराय स्थित कलमकार भवन (Kalamkar Bhawan) press club के सभागार में हुआ। इस मौके पर आयोजित कवि गोष्ठी की अध्यक्षता पड़ोसी जनपद कन्नौज से आये वरिष्ठ साहित्यकार उमाशंकर वर्मा साहिल ने व संचालन वरिष्ठ गज़लकार नलिन श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के संयोजक सर्वेन्द्र कुमार अवस्थी इंदु ने आये अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के सूत्रधार नरेंद्र श्रीवास्तव ने इन छोटे-छोटे आयोजनों की श्रृंखला शुरू करने के पीछे की अपनी मंशा स्पष्ट करते हुए कहा कि वह नई पीढ़ी को साहित्य के संस्कार देना चाहते हैं इस कारण से यह कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। प्रत्येक कार्यक्रम में मदद मदद कर नगर के पांच रचनाकारों को आमंत्रित किया जाता है उन्होंने बताया कि इस श्रृंखला का यह चौथा कार्यक्रम है और निरंतर ही प्रतिमा कार्यक्रम होते रहेंगे। संस्था के वरिष्ठ सदस्य महेश पाल सिंह उपकारी ने कार्यक्रमों का 1 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य आयोजन करने का प्रस्ताव किया और इस कार्यक्रम को अपने संयोजन में अपने विद्यालय डी एस बी डी पब्लिक स्कूल में करनेए की बात कही जिसका सभी ने ध्वनि मत से समर्थन किया।
कवियत्री स्मृति अग्निहोत्री की वाणी वंदना से प्रारंभ हुए कार्यक्रम को कमालगंज से आए हुए युवा कवि जगमोहन गौतम ने गति प्रदान की और अपनी शानदार ग़ज़लों से वाहवाही अर्जित की। राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष राम मोहन शुक्ला ने अपनी चिर परिचित शैली में विभिन्न रसों की रचनाएं सुनाईं। संस्था के समन्वयक उपकार मणि उपकार की सामाजिक विसंगतियों पर चोंच करती ग़ज़लों को सभी ने सराहा।
स्मृति अग्निहोत्री की महाराणा प्रताप रचना सभी के सर पे चढ़कर बोली। अभी हाल में ही लेक्चर प्रक्रिया सेवा निवृत होने वाले महेश पाल सिंह उपकारी की आध्यात्मिक ैछ के मन को छुआ सभी लोगों ने उन्हें सेवा निवृत्ति के बाद शुभकामनाएं दी और लगातार समाज सेवा में लगे रहने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे नलिन श्रीवास्तव ने ग़ज़लें सुनाई तो सभागार वाह वाह कर उठा। अध्यक्षकई उमाशंकर वर्मा की कविताओं ने शमां बांधने का काम किया । इन्दु अवस्थी ने सभी के प्रतिआभार जताया और भविष्य में भी सहयोग करते रहने की बात कही। इस अवसर पर अनेक साहित्य प्रेमी जनमौजूद रहे।