– ओडीओपी को मिलेगा विशेष मंच
अजय कुमार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 दिनों तक आयोजित हो रहे कला महाकुंभ में नारी सुरक्षा (women safety), स्वालंबन के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शनों का मंच सजेगा। कला महाकुंभ (Kala Maha Kumbh) के नाम से आयोजित हो रही इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) की महत्वाकांक्षी परियोजना एक जिला एक उत्पाद (ओडोओपी) और मिशन शक्ति को विशेष मंच मिलेगा।
बृहस्पति वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से राजधानी लखनऊ के विशाल स्मृति उपवन में 26 सितंबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे कला महाकुंभ में अप्रतिम महिला शक्तियों, कलाकारों और नई प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को खास तौर से विश्व विभूति सम्मान, कला विभूति सम्मान, आदर्श सम्मान और कला सम्मान से नवाजा जाएगा। कला महाकुंभ के दौरान महिला उद्यमियों व ओडीओपी के क्षेत्र में विशेष काम कर रही महिला शिल्पियों को भी सम्मानित किया जाएगा। लगभग महीने भर चलने वाले कला महाकुंभ के दौरान हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
कला महाकुंभ के बारे में जानकारी देते हुए बृहस्पति वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजक पदमश्री अद्वैत गड़नायक ने बताया कि यह आयोजन भारत के समृद्ध दर्शन, सभ्यताओं, प्राचीन कलाओं एवं संस्कृति जैसे संगीत, कला, साहित्य, मूर्तिकला, चित्रकला व अभिनय कला, हस्तकला व पाक कला की एक आलौकिक झलक पेश करेगा। उन्होंने कहा कि कला महाकुंभ के दौरान फाउंडेशन उन युवा महिला उद्यमियों को सम्मानित करेगा जो अपने नवाचार व दृढ़ संकल्प से समाज में सकारात्मक बदलाव लायी हैं।
प्रेस वार्ता में मौजूद दिनेश चंद्र दुबे ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि कला महाकुंभ के दौरान महिला कवियों की प्रतिभागिता वाली काव्य गोष्ठी, महिला साहित्यकारों के अवदान पर चर्चा व उनका सम्मान भी होगा। देश की जानी-मानी महिला कलाकार कला महाकुंभ के मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।