लखनऊ। राजधानी के काकोरी इलाके में लंबे समय से चल रहे अवैध निर्माण पर आखिरकार लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) का बुलडोज़र गरज उठा। रविवार को एलडीए की टीम ने काकोरी क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी “बंधन सिटी” को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में 05 बुलडोज़रों का इस्तेमाल करते हुए करीब 50 बीघा जमीन पर बने अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार “बंधन सिटी” कॉलोनी को बिना किसी मान्यता और स्वीकृति के काटा गया था। लोगों को प्लॉट बेचने और अवैध ढंग से रिहायशी बस्तियां बसाने की कोशिश की जा रही थी। एलडीए को शिकायतें मिल रही थीं कि कॉलोनी डेवलपर नियमों को दरकिनार कर प्लॉटिंग कर रहे हैं।
रविवार सुबह भारी पुलिस बल और एलडीए अफसरों की मौजूदगी में अभियान शुरू हुआ। इस दौरान टीम ने कॉलोनी की दीवारें, सड़कें और पक्के निर्माण ध्वस्त कर दिए। पांच बुलडोज़रों की मदद से पूरे इलाके को खाली कराया गया। प्रशासन का कहना है कि आगे भी इस तरह के अवैध निर्माण और कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
एलडीए अधिकारियों ने बताया कि बिना मानचित्र स्वीकृति और नियामकीय प्रक्रिया के जमीन पर कब्जा कर कॉलोनी बसाना गैरकानूनी है। कॉलोनी डेवलपर्स पर धारा-26 के तहत कार्रवाई की जाएगी और दोषियों पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
कॉलोनी ध्वस्तीकरण के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर मौजूद रहे। कई लोग जिन्होंने यहां प्लॉट खरीदे थे, वे प्रशासन से न्याय की मांग करते नजर आए। वहीं प्रशासन ने साफ किया कि जिन लोगों ने यहां प्लॉट खरीदे हैं, उन्हें खरीद-फरोख्त से पहले वैधता की जांच करनी चाहिए थी।