लखनऊ राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला कुआं के पास सोमवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस की चपेट में आए बाइक सवार समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 2 दर्जन यात्री घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया। बस सड़क किनारे पलट गई और सामने से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और जेसीबी व क्रेन की मदद से बस को सीधा करने का काम शुरू किया।
हादसे में मरने वालों की पहचान इस प्रकार हुई है –
बाबू राम, निवासी पिपरी, जिला पीलीभीत
नरदेव, निवासी मथुरा
संजीव, निवासी बदायूं
दिलशाद, निवासी काकोरी, लखनऊ
एक अज्ञात मृतक, जिसकी शिनाख्त का प्रयास जारी है।
गंभीर रूप से घायल यात्रियों को KGMU ट्रॉमा सेंटर और बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें शामिल हैं –
अरविंद अवस्थी, सोहेल कुमार, अनिल कुमार वर्मा, संजू प्रकाश, राकेश कुमार, अनुराग कुमार, अनूप कुमार, अविरल, मो. रेहान, सौरभ कुमार, को केजीएमयू मेडिकल कॉलेज एवं संगीता तिवारी, बलरामपुर अस्पताल,
मे भर्ती कराया गया। काकोरी थाना पुलिस और जिला प्रशासन ने मौके पर ही राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। गंभीर रूप से घायल मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक आशंका है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
काकोरी सड़क हादसे पर सीएम योगी का संज्ञान, घायलों के इलाज और राहत कार्य तेज करने के निर्देश
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। हादसे में कई लोग घायल हुए थे, जिनमें बाइक सवार और बस यात्री शामिल हैं।
सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने घायलों को तत्काल बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी की और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।