कजरी तीज पर लोधेश्वर महादेवा धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
पौराणिक शिवलिंग पर पूजा-अर्चना और जलाभिषेक
बाराबंकी। तहसील रामनगर क्षेत्र स्थित महाभारतकालीन पौराणिक धाम लोधेश्वर महादेवा मंदिर में कजरी तीज पर्व पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखने को मिलीं। भक्तों ने पंक्ति बद्ध होकर पौराणिक शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, दूध, दही और गंगाजल अर्पित कर पूजा-अर्चना की।
“हर-हर महादेव” और “बोल बम” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। दूर-दराज़ से आए श्रद्धालु परिवार सहित धाम पहुंचे और शिवभक्ति में लीन होकर जलाभिषेक किया।
धाम के महत्व को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए विशेष इंतज़ाम किए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात रहा और मेडिकल टीम व स्वयंसेवक भी सक्रिय रहे।
स्थानीय श्रद्धालुओं के अनुसार, कजरी तीज पर लोधेश्वर धाम में जलाभिषेक करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि यहां भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से परिवार में सुख-समृद्धि और मंगल की प्राप्ति होती है।