21 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

कैथल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार नशा तस्करों को दबोचा, 40 लाख रुपये कीमत के डोडा पोस्त बरामद

Must read

कैथल: नशा मुक्त जिला अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उपासना ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, कैथल पुलिस (Kaithal police) नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में, स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने कैथल के पाडला रोड से दो वाहनों में नशा तस्करी कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार (arrest) किया है। उनके कब्जे से लगभग 40 लाख रुपये मूल्य का कुल 305 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है।

प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में एसआई मुकेश कुमार की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि खनौरी बाईपास होते हुए दो सफेद कारों में भारी मात्रा में डोडा पोस्त कैथल-पाडला रोड पर आ सकता है, जिसे काबू किया जा सकता है।

सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने छापामार दल गठित कर पाडला रोड कैथल पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। सूचना के अनुसार, सुबह करीब छह बजे हरियाणा और यूपी नंबर की दो फॉक्सवैगन गाड़ियां पुलिस बैरिकेडिंग के पास पहुंचीं। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों गाड़ियों के चालक भागने लगे, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ियों में सवार चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान गुरजंट सिंह और इंदर सिंह निवासी गांव अलीपुर राहियां, जिला पटियाला पंजाब और नसीब सिंह और जग्गा सिंह निवासी गांव धाबी गुजरां, जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई।

पुलिस सूचना के बाद डीएसपी सुशील प्रकाश मौके पर पहुंचे और नियमानुसार की गई तलाशी के दौरान एक गाड़ी में रखे 10 कट्टों से कुल 149 किलो 310 ग्राम डोडा पोस्त और दूसरी गाड़ी में रखे 11 प्लास्टिक के कट्टों से कुल 155 किलो 790 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज कर मौके पर पहुंचे एएसआई अजीत सिंह द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और नशा तस्करी में प्रयुक्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि सभी आरोपियों ने यह नशीला पदार्थ कोटा, राजस्थान से खरीदा था। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। बरामद नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये है। सभी आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पूछताछ की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article