फर्रुखाबाद। विकास खंड नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम वबना हरदुआ निवासी प्रधानपति संजीव कुमार ने मंगलवार को फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी से मुलाकात कर गांव की सरकारी संपत्ति पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायती पत्र में संजीव कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत हरदुआ में स्थित मुशाफिर खाना की गाटा संख्या 217 और 218 की जमीन पर रावेंद्र सिंह यादव और उमेश चंद्र यादव पुत्र किताब सिंह यादव ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया है। इस अवैध कब्जे को लेकर उन्होंने पहले भी पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रधानपति ने डीएम से मांग की है कि ग्राम समाज की इस भूमि को कब्जेदारों से मुक्त कराया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी और जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।






