बार की ओर से मेजर एसडी सिंह विश्व विद्यालय के कुलाधिपति डा० अनार सिंह किये गये सम्मानित
यूथ इंडिया समाचार
फर्रुखाबाद: पुस्तक विमोचन और लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव (Justice Shekhar Kumar Yadav) फतेहगढ़ बार (Fatehgarh Bar) की ओर से सम्मान पाकर अविभूत हुए वहीं बार के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार के नेतृत्व में जनपद की जानी मानी हस्ती के रूप में स्थापित हो चुके विश्व विद्यालय के कुलाधिपति डा० अनार सिंह का स्वागत वंदन पूर्व सचिव नरेश यादव वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव बाजपेई, राम सनेही यादव मुन्ना सहित शिवम मोहन कटियार ने किया और कहा कि विश्व विद्यालय के प्रेरणा श्रोत दद््दू जी और उनके जयेष्ठ पुत्र डा० अनार सिंह ने ऐतिहासिक यूनिवर्सिटी स्थापित कर जनपद का नाम देश के मानचित्र पर चमकाया है। इससे पूर्व बार के वरिष्ठ पूर्व पदाधिकारियों ने दद््दू जी का भी आशीर्वाद लिया। अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार राना ने कार्यक्रम के संचालन में अपनी अमिट भागीदारी शामिल रखी।
विधि प्रहरी के रचयिता जवाहर सिंह गंगवार ने अपनी पुस्तक के सहायक संपादक नरेश यादव, राजीव वाजपेई और प्रमुख रूप से वरिष्ठ साहित्यकार डा० राजकुमार की श्रेष्ठता का कार्यक्रम में वर्णन किया। बार के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव वाजपेई ने अपनी टीम के साथ पूरे समय डटकर संभाला।
वहीं कुलाधिपति डा० अनार सिंह ने विधि प्रहरी की भरकस प्रशंसा की। लखनऊ के पूर्व जिला जज सर्वेश कुमार ने भी जमकर तारीफ की। उत्तर प्रदेश दीबानी न्यायालय कर्मचारी संघ शाखा फर्रूखाबाद के कार्यवाहक अध्यक्ष ऋषि यादव एवं केन्द्रीय नाजिर मोहम्मद हफीज अहमद सैफी व कोर्ट मैनेजर आरिफ खां प्रमुख भूमिका में कार्यक्रम में आलाधिकारियों संग मौजूद रहे।