28.9 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

बाराह रबी उल अव्वल की तैयारियों के लिए क्षेत्राधिकार ने बैठक की

Must read

कस्बा मोहम्मदाबाद में निकलेगा जुलूस, सुरक्षा व मार्ग पर विशेष ध्यान

मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद:कस्बे में आगामी विशेष समुदाय के त्योहार बाराह रबी उल अव्वल (Barah Rabi ul Awwal) के अवसर पर तैयारी को लेकर क्षेत्राधिकार अजय वर्मा ने स्थानीय कोतवाली में बैठक (meeting) की। इस बैठक में जुलूस की सुरक्षा और आयोजन के मानकों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में लाउडस्पीकर और डीजे के उपयोग, हाथों में झंडों की लंबाई (12 से 15 फुट से अधिक नहीं) और जुलूस के रोड मैप पर विशेष ध्यान दिया गया। क्षेत्राधिकार ने पुलिस बल के प्रबंध की जानकारी ली और जुलूस के सुरक्षित संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में जुलूस कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे, जिनमें जामा मस्जिद नूरी के इमाम हाफिज नूरुल हसन, किबला मस्जिद कमेटी अध्यक्ष नूर अहमद खान, बबलू सिद्दीकी, सहरोज खान, मुन्ना गफारी, इकबाल पठान, पूर्व मस्जिद कमेटी के कोषाध्यक्ष इरफान मंसूरी और आसिफ मंसूरी शामिल थे।

अजय वर्मा ने कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला के साथ पैदल भ्रमण कर गलियों का जायजा लिया और जुलूस के मार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जुलूस 5 अगस्त 2025 को मोहम्मदी से प्रतिवर्ष की तरह निकलेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article