शिक्षकों की समस्याओं पर हुई गंभीर चर्चा
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ (Junior High School Teachers Association) के पदाधिकारियों ने आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) महोदय से शिष्टाचार भेंट कर शिक्षकों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान शिक्षकों की वर्षों से लंबित मांगों को प्रमुखता से उठाया गया।
संघ ने विशेष रूप से 10 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को चयन वेतनमान दिए जाने, विद्यालयों में सफाईकर्मी की नियमित नियुक्ति सुनिश्चित कराने, मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों की ईएल अद्यतन करने सहित अन्य कई मुद्दों को अधिकारियों के समक्ष रखा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अभिनेश मिश्रा, महामंत्री डॉ. वीरेंद्र त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शाक्य, जगदीश नारायण अवस्थी, राजीव कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती उषा दीक्षित, शांत मंत्री श्रीमती मंजू यादव, संयुक्त मंत्री राजीव कुमार, जिला लेखाकार प्रमोद मिश्रा, आय व्यय निरीक्षक पवन गुप्ता, शिक्षक कमालगंज राजीव कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज श्यामजी शुक्ला सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।संघ ने उम्मीद जताई है कि प्रशासनिक स्तर पर हुई इस संवाद से शिक्षक हितों की रक्षा और समस्याओं के शीघ्र समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।