लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय से प्रदेशभर के सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी सूरत में कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।
लखनऊ में पुलिस बल की तैनाती बड़े पैमाने पर की गई है। थाना स्तर से लेकर जोन स्तर तक के अफसरों को अपने-अपने इलाकों में लगातार गश्त पर लगाया गया है। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पैदल गश्त (फुट पेट्रोलिंग) की जा रही है, वहीं ऊँची इमारतों और चौराहों पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से विशेष निगरानी रखी जा रही है।
बीते शुक्रवार को बरेली में हुए बवाल को देखते हुए पुलिस ने इस बार और भी सख्ती बरती है। बरेली में तो शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक इंटरनेट सेवा भी बंद रखने का आदेश दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक खबरें सोशल मीडिया के जरिए फैलकर माहौल न बिगाड़ें।
डीजीपी मुख्यालय से आए आदेश में कहा गया है कि जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन भी बिना किसी विवाद के पूरा हो, इसके लिए प्रशासन हर जरूरी कदम उठाए। शहरों और कस्बों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
पुलिस अफसरों ने कहा कि नागरिकों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। त्योहारों के इस मौसम में प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है।