बरेली। पिछले जुमे को हुए बवाल के बाद बरेली प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना और अफवाहों को रोकने के लिए इस शुक्रवार को शहर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का आदेश दिया है। साथ ही पूरे शहर को सुरक्षा घेरे में लेते हुए पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के 8500 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है।पुलिस-प्रशासन ने शहर को चार सुपर जोन और चार स्पेशल जोन में विभाजित कर दिया है। इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। कुल 225 मजिस्ट्रेट अलग-अलग संवेदनशील स्थानों पर तैनात किए गए हैं, ताकि कानून-व्यवस्था को पूरी तरह नियंत्रित रखा जा सके। बरेली जोन के आठ जिलों से बुलाए गए पुलिस बल और पीएसी की कंपनियों को भी शहर में तैनात कर दिया गया है।इस बार पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करते हुए ड्रोन कैमरों से निगरानी बढ़ा दी है। शुक्रवार सुबह से ही आठ ड्रोन टीमों ने संवेदनशील इलाकों में मकानों की छतों की तलाशी शुरू कर दी। पिछली बार बरेली में हुए बवाल के ड्रोन फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने और अधिक सतर्कता बरतने का फैसला किया है।पिछले जुमे के बवाल में अफवाह फैलाने और भ्रामक पोस्ट डालने में सोशल मीडिया का बड़ा रोल रहा था। इस बार प्रशासन ने पहले ही सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सोशल मीडिया सेल ने अब तक तीन यूट्यूबर और कथित पत्रकारों को चिन्हित किया है। इनमें से दो हजियापुर के रहने वाले हैं और एक फरीदपुर का निवासी है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने लोगों से शांति और सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि पांच या उससे अधिक लोग कहीं भी बिना वजह इकट्ठा होंगे तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी शिकायत या शांति व्यवस्था से जुड़ी समस्या की जानकारी देने के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 0581-2422202 और 0581-2428188 जारी किए हैं।खुफिया एजेंसियों ने भी अलर्ट जारी किया है। उन्हें आशंका है कि इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है। यही वजह है कि शासन स्तर से फिलहाल इंटरनेट सेवा बंद रखने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि अफवाहों को रोकने के लिए यह कदम उठाना आवश्यक है।बृहस्पतिवार को दशहरा का अवकाश होने के बावजूद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने आंतरिक तैयारियां पूरी कीं। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी सूरत में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। पिछले जुमे को हुए बवाल के बाद से बरेली पुलिस और प्रशासन लगातार अलर्ट पर है। इस शुक्रवार को सुरक्षा के इतने कड़े इंतज़ाम किए गए हैं कि शहर को मानो छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रशासन ने साफ कहा है कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ बिना किसी ढिलाई के कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






