लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जिला जेल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 3,700 करोड़ रुपये के साइबर धोखाधड़ी के आरोपी कैदी अनुभव मित्तल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक जज को धमकी भरा ईमेल भेजकर सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि पेशी के दौरान उसने पुलिसकर्मी के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर यह साजिश रची।
जानकारी के मुताबिक, चार नवंबर को पेशी के लिए लखनऊ लाए गए कैदी अनुभव मित्तल के साथ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अजय कुमार भी मौजूद था। इस दौरान आरोपी ने केस की जानकारी जानने के बहाने सिपाही का मोबाइल फोन मांगा और मौके का फायदा उठाते हुए एक नई ईमेल आईडी बना डाली। इसके बाद उसने सिपाही के फोन की टाइमर सेटिंग में जाकर पांच नवंबर सुबह 8:50 बजे अपने बनाए ईमेल से इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज को धमकी भरा मेल भेजने का शेड्यूल सेट कर दिया।
ईमेल में जज की हत्या की साजिश का भी जिक्र था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने यह कदम किसी दूसरे कैदी को फंसाने के लिए उठाया था। घटना के खुलासे के बाद न्यायिक और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मामले में आरोपी अनुभव मित्तल और सिपाही अजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां जेल की निगरानी व्यवस्था को लेकर भी सतर्क हो गई हैं।





