27.2 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

पत्रकार शिवकुमार पाण्डेय की बेटी का यूपी पुलिस में असिस्टेंट रेडियो आपरेटर के पद पर हुआ चयन

Must read

गोंडा: स्थानीय तहसील के विकास खंड हलधरमऊ के अंतर्गत ग्राम कस्तूरी निवासी पत्रकार एवं एलआईसी अभिकर्ता शिव कुमार पाण्डेय (Shiv Kumar Pandey) की पुत्री ज्योति पाण्डेय ने माता-पिता के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ज्योति का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) रेडियो विभाग में असिस्टेंट रेडियो ऑपरेटर के पद पर हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

पिछले माह लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में ज्योति को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस सम्मानपूर्ण अवसर पर ज्योति की मेहनत, लगन एवं समर्पण की चर्चा हर ओर हो रही है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनका परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है, बल्कि ग्राम कस्तूरी और आस-पास के क्षेत्रवासियों को भी प्रेरणा मिली है। जैसे ही उनके चयन की सूचना लोगों को मिली, सगे-संबंधियों, शुभचिंतकों व ग्रामीणों ने उनके घर पहुंचकर बधाई दी और मिठाई बांटकर खुशियां मनाईं।

ज्योति की सफलता उन युवाओं के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बन गई है, जो सरकारी सेवा में जाने का सपना देखते हैं। इस उपलब्धि पर द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सहित जिले के तमाम पत्रकारों ने भी बधाई देते हुए ज्योति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। ज्योति की इस सफलता ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि संकल्प, परिश्रम और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article