8 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

इटावा-बरेली हाईवे का संयुक्त टीमों ने किया निरीक्षण

Must read

– खामियां मिलने पर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट

मोहमदाबाद / फर्रुखाबाद: इटावा-बरेली हाईवे (Etawah-Bareilly highway) का संयुक्त टीमों ने निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क पर कई खामियां पाई गईं, जिनकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। निरीक्षण सेंट्रल जेल (Inspection Central Jail) से लेकर काली नदी तक किया गया। जांच में डिवाइडर पर रंग और ग्रिल पर पेंट की खराब स्थिति सामने आई। इसके अलावा, इंटरलॉकिंग में भी गड़बड़ी मिली।

कई एक्सीडेंटल पॉइंट्स पर ब्रेकर और साइन बोर्ड नदारद पाए गए। मुख्य चौराहों पर भी किसी प्रकार का ब्रेकर नहीं था, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। कई स्थानों पर टूटे हुए नाले और गलत तरीके से खड़ी इंटरलॉकिंग भी मिली। जांच करने वाली टीम में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, एआरटीओ सुभाष राजपूत, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, आरिक्स संस्था के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार और जेई संदीप कुमार शामिल थे। टीम ने रोहिला चौराहे पर नवाबगंज रोड और ताजपुर रोड पर रोड साइन और ब्रेकर न होने की पुष्टि की।

कस्बे के मुख्य चौराहे पर संकिसा रोड और ताजपुर मार्ग पर सड़क का टेपर सही नहीं पाया गया। यहां भी ब्रेकर और साइन बोर्ड का अभाव था। अधिकारियों ने बताया कि वे अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे और उन्हें इस संबंध में जानकारी देने का अधिकार नहीं है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article