फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, Prayagraj द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer) प्रारंभिक परीक्षा को जिले में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में विभिन्न सेक्टर मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्रों के प्रभारी, पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक कर्मियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या चूक क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा परीक्षा कक्षों में मोबाइल फोन पूरी तरह वर्जित रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से संवेदनशील केंद्रों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने पर ज़ोर दिया और किसी भी अफवाह या गड़बड़ी पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी उम्मीदवारों की पहचान की विधिवत जांच हो, प्रवेश पत्र व एक वैध पहचान पत्र अनिवार्य रूप से जांचा जाए। इसके अलावा, जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को समय से निरीक्षण करने और स्थिति की नियमित रिपोर्ट देने को कहा।बैठक में परीक्षा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और यह सुनिश्चित किया गया कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समन्वय से कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता और सफलता ही हमारी प्राथमिकता है।